यह पुस्तक आपको दुखों से छुटकारा दिलाकर, सुखी बनाने और आनंद की प्राप्ती में आपकी सहायक बनेगी। जि़ंदगी कोई भारी भरकम बोझ नहीं है, जिसे जबरदस्ती ढोया जाए। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह बोझ ही लगती है क्योंकि वे इसे ऐसा ही समझते हैं। यह किताब आपकी इस गलत समझ को दुरुस्त करके आपकी जि़ंदगी को आपके लिए रुई कि तरह हल्का और मुलायम बनाने कि ताकत रखती है। इन सबके अलावा भी यह किताब आपको-