“हमारे भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है” मानव की इस स्वाभाविक जिज्ञासा के कारण प्रत्येक व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र की ओर आकर्षित है और इसका सामान्य ज्ञान रखने को उत्सुक है। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए काफी समय से किसी ऐसी पुस्तक का अभाव खल रहा था, जिसे पढ़कर इस क्षेत्र से अनभिज्ञ रहा व्यक्ति भी ज्योतिष शास्त्र के मूल सिद्धांतों तथा बातों को समझ सके।
इस कमी को दूर करने के उद्देश्य से ही प्रस्तुत “ज्योतिष से बदलें जीवन” नामक पुस्तक एकदम सरल भाषा में लिखी गयी है। ज्योतिष से संबंधित लगभग सभी विषयों की चर्चा इस पुस्तक में की गई है। जहां एक ओर इस पुस्तक में सौर मंडल का ज्ञान, प्रारंभिक ज्योतिष के मूलभूत सिद्धान्तों, द्वादशभाव, नवगृह सजृन, विशिष्ट योग, महादशा, अन्तर्दशा तथा प्रत्यन्तर दशा का ज्ञान तथा दशाओं का मानव जीवन पर पड़ने वाले सुक्ष्मान्तर एवं प्राणान्तर दशा प्रभाव को समझाया गया है, वहीं दूसरी ओर दैनिक जीवन में काम आने वाले विषय: जैसे मुहूर्त ज्ञान, प्रश्नकुंडली द्वारा फल, रत्नज्ञान तथा रत्नों द्वारा अनिष्ट ग्रहों का उपचार और ज्योतिष द्वारा रोगनिदान आदि पर भी रोचक समाग्री सरल भाषा में प्रस्तुत की गयी है।
इस पुस्तक की रचना आम जिज्ञासु पाठकों को ध्यान में रखकर की गयी है। आशा है कि यह पुस्तक एक साधारण पाठक के लिए भी उपयोगी तथा ज्ञानवर्धक साबित होगी।